पीसीएस की तैयारी कर रही युवती से दुष्कर्म

देहरादून। पीसीएस की तैयारी कर रही उत्तरकाशी की युवती के साथ दुष्कर्म और शिकायत पर परिवार समेत हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हरिद्वार में मंदिर में शादी करने के बाद उसे छोड़कर दूसरी युवती से विवाह कर लिया। राज्यमंत्री रेखा आर्य के हस्तक्षेप के बाद उत्तरकाशी पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यमुना कालोनी स्थित राज्यमंत्री रेखा आर्य के आवास पर सोमवार को पहुंची उत्तरकाशी निवासी युवती ने बताया कि वर्ष 2013 के नवंबर में उसकी मुलाकात उत्तरकाशी स्थित एनबीसीसी में ब्रिज एक्सपर्ट अभिषेक चौहान पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी 26 ऑफीसर्स कालोनी स्टेट स्पिनिंग मिल सौम्यानगर बाराबांकी उत्तरप्रदेश से हुई थी। बताया कि अभिषेक ने घर आकर कई बार शादी का प्रस्ताव दिया। 21 नवंबर 2014 को अभिषेक ने अपने परिजनों के उत्तरकाशी में आने की बात कही और युवती का जन्मदिन साथ मनाने का आग्रह किया। सहमति बनने पर पीड़िता उत्तरकाशी स्थित होटल पहुंची। आरोप है कि अभिषेक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दिया। इसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। पीड़िता का आरोप है कि अभिषेक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर इसका विरोध किया,जिस पर अभिषेक ने शिकायत न कर उससे शादी की बात कही। पीड़िता का कहना है कि वह गर्भवती हो गई, जिस पर अभिषेक ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। आरोप है कि सितंबर 2017 में शादी का झांसा देकर हरिद्वार, देहरादून के होटलों में शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी गई। पीड़िता ने बताया कि 1 अक्टूबर 2017 को हरिद्वार स्थित मंदिर में अभिषेक ने उसके साथ विवाह किया। अभिषेक ने युवती को बताया कि उसकी नौकरी गाजीपुर स्थित वेपकॉस लिमिटेड में लग गई है। दोनों साथ गाजीपुर में किराये 
के मकान में रहेंगे। आरोप है कि 28 सितंबर को अभिषेक के पिता उसे उत्तरकाशी बस स्टेंड छोड़कर चले गए। आरोप है कि 22 नवंबर को 2019 को उसे रिद्धिमा पुत्री अनूप ने फोन कर बताया कि अभिषेक के साथ उसका विवाह हो रहा है। आरोप है कि विरोध करने पर पीड़िता को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद युवती ने 12 दिसंबर को राज्यमंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की। राज्यमंत्री ने युवती का पीड़ा सुनकर एसपी उत्तरकाशी पंकज भट्ट से बातचीत की। राज्यमंत्री ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इस पर उत्तरकाशी कोतवाली में अभिषेक, अरुण कुमार सिंह और रिद्धिमा सिंह पुत्री अनूप कुमार निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़िता बोली, मेरे पर दर्ज कराया है झूठा केस -  देहरादून। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि दिसंबर 2019 में महिला आयोग के माध्यम से जानकारी मिली कि जानकारी मिली कि उनके खिलाफ उप्र के सुल्तानपुर में ब्लेकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि उस पर लगे आरोप झूठे हैं।अभिषेक पत्नी के रूप में उसे प्रत्येक महीने रुपये भेजता था।
फेसबुक से मिली अभिषेक की शादी होने की सूचना - देहरादून। पीड़िता ने बताया कि गाजीपुर में वह दोनों साथ रह रहे थे। अभिषेक कुछउसके साथ रहता था, जबकि कुछ नहीं आता था। इस दौरान वह केरल, शिमला समेत कई शहर घूमने भी गए। अप्रैल 2019 में उसे फेसबुक से अभिषेक की सगाई और शादी के बारे में जानकारी मिली। विरोध करने पर अभिषेक ने उसे दून स्थित हॉस्टल में ठहरा दिया। प्रत्येक महीने दस-पंद्रह हजार रुपये भी भेजे। लेकिन बाद में अभिषेक ने उसे धोखा देकर छोड़ दिया। पीड़िता ने मुझ से मिलकर अपनी पीड़ा बताई थी। युवती ने एक युवक से शादी की और उसके साथ रहा भी है। युवती का कहना है कि युवक ने दूसरी शादी कर ली है। एक महिला मंत्री होने के नाते मे दायित्व और जिम्मेदारी बनती है कि पीड़िता को सुरक्षा मिले और उसके अधिकारों के प्रति उसे संरक्षण मिले। इस पर मैंने एसपी उत्तरकाशी से संपर्क कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा था। युवक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अग्रिम कार्रवाई पुलिस कर रही है। रेखा आर्य, राज्यमंत्री