रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में बीती रात दो कंटेनर चालक-परिचालक के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला गरमा गया और मारपीट होने लगी। परिचालक ने टायर खोलने वाले पाने से प्रहार कर दूसरे कंटेनर के चालक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटायी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, सिडकुल क्षेत्र के पारले चैक पर गुरुवार रात पार्किंग को लेकर खेड़ा बुर्ज अलीगढ़ निवासी और आरसीआई ट्रांसपोर्ट के चालक अजय सिंह ने आरसीआई ट्रांसपोर्ट के परिचालक से गाड़ी हटाने को कहा, ताकि उसका कंटेनर सही से पार्क हो जाये लेकिन परिचालक बिफर पड़ा और गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी परिचालक टायर खोलने वाला पाना लेकर बाहर आ गया और मारपीट करने लगा। इस दौरान मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिचालक को डांट फटकार छोड़ दिया। देर रात आरोपी परिचालक ने चालक अजय के सिर पर पाना से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। शुक्रवार सुबह मामले की जानकारी पुलिस उच्च अधिकारियों को मिली तो उन्होंने मौके पर घटनास्थल का मुआयना किया। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि पार्किंग को लेकर चालक-परिचालक के बीच विवाद के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।